अनोखी प्रतियोगिताः ये है दुनिया का सबसे भद्दा डॉग

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 04:32 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः अमेरिका के सेन फैंसिस्को बे एरिया में डाग्स की अनोखी प्रतियोगिता करवाई गई। अनोखी इस लिए क्योंकि इस प्रतियोगिता में सुंदर और आर्कषित डॉग को पहले नंबर पर नहीं चुना गया  बल्कि सबसे भद्दे डॉग को पहला स्थान मिला।
PunjabKesari
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पूरी दुनिया भर से कुत्ते आए थे। लेकिन इस प्रतियोगिता में सबसे बदसूरत कुत्ते का खिताब नौ साल के इंग्लिश बुलडॉग जसा जसा को मिला। इस प्रतियोगिता में जसा जसा ने बदसूरती के मामले में अपने सभी विरोधी कुत्तों को पीछे छोड़ते हुए ये खिताब हासिल किया है।
PunjabKesari
सबसे बदसूरत कुत्तों की खोज का ये आयोजन पेटालुमा के सोनोमा मारिन फेयरग्राउंउ में शनिवार  की रात आयोजित किया गया था। जसा जसा की मा​लकिन मिनिसोटा के अनोका की मेगन ब्रेनार्ड थीं। प्रतियोगिता में जसा जसा को जीतने के बाद उन्हें 1500 यूएस डॉलर बतौर पुरस्कार राशि दी गई है।
PunjabKesari
ब्रेनार्ड ने जसा जसा के जीतने पर बताया कि ये कुत्ता उन्हें एक पेट फाइंडिंग साइट से मिला था। इस सालाना प्रतियोगिता में कुत्ते अपनी कमजोरियों और कमियों का प्रदर्शन करते हैं। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए कुछ कुत्तों के शरीर में बाल भी नहीं थे। जबकि कुछ कुत्तों की जीभ उनके जबड़ों से अतिरिक्त बाहर की ओर लटकी हुई थी।
PunjabKesari
कुत्ते और उनके मालिकों के आने पर रेड कारपेट भी बिछाया गया था। कुत्तों की बदसूरती का मूल्यांकन करने के लिए जजों का पूरा पैनल मौजूद था। प्रतियोगियों में काले रंग के मस्सों वाला चीनी मूल का डैसमंड मट भी शामिल था।
PunjabKesari
वहीं एक बुलडॉग भी आया था जिसकी खाल अतिरिक्त झुर्रियों और सिलवटों से भरी हुई ​थी।
PunjabKesari
इस कुत्ते का नाम वाइल्ड थांग था। इस प्रतियोगिता का पिछले साल का विजेता करीब 57 किलो वजनी नियोपॉलिटन मैस्टिफ था। इस कुत्ते का नाम मार्था था।
PunjabKesari
ये प्रतियोगिता करीब 30 सालों से आयोजित होती चली आ रही है। पहले इसे शुक्रवार की शाम को आयोजित किया जाता था। लेकिन बाद में आयोजकों ने ज्यादा भीड़ जुटाने के मकसद से इसे शनिवार की शाम को आयोजित करने का फैसला किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News