श्रीलंका में बद से बदतर हुए हालात, राष्ट्रपति ने कर दिया आपातकाल का ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 06:48 AM (IST)

कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने देश में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है। जिससे सिक्योरिटी फोर्सेज़ को फौरी तौर पर संदिग्धों को गिरफ्तार करने और हिरासत में लेने का व्यापक अधिकार मिल गया है।
PunjabKesari
राजपक्षे ने राजधानी में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों के इकट्ठा होने के बाद सार्वजनिक आपातकाल की घोषणा करते हुए "असाधारण राजपत्र" जारी किया है और उनमें से कई ने "आर्थिक नीतियों के खराब प्रबंधन के लिए सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति के आवास पर धावा बोलने की कोशिश की, जिसने देश में गड़बड़ी पैदा की है। " राष्ट्रपति ने कहा कि उनका मानना ​​है कि "श्रीलंका में सार्वजनिक आपातकाल" था, जिसके लिए सख्त कानूनों को लागू करना जरूरी था। 
PunjabKesari
एक बयान में कहा गया है, "देश में मौजूदा हालात और सार्वजनिक सुरक्षा के हित में, सार्वजनिक व्यवस्था की सुरक्षा और समुदाय के जीवन के लिए आवश्यक आपूर्ति और सेवाओं के रखरखाव को देखते हुए गजट जारी किया गया है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News