ब्रिटिश PM का ऐलानः ब्रैग्जिट डील पास हुई तो छोड़ देंगी कुर्सी

punjabkesari.in Thursday, Mar 28, 2019 - 11:13 AM (IST)

लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री थैरेसा मे ने टोरी सांसदों से वायदा किया है कि यदि उन्होंने यूरोपीय यूनियन से अलग होने के लिए ब्रैग्जिट डील का समर्थन किया तो वह अपनी कुर्सी छोड़ देंगी। थैरेसा मे के ब्रैग्जिट प्लान पर 8 संभावित विकल्पों पर सांसद इस समय मतदान कर रहे हैं।

थैरेसा मे ने टोरी सांसदों से कहा, ‘‘मैं इस पद को अपने पूर्व निर्धारित इरादे से पहले छोडऩे के लिए तैयार हूं ताकि वह किया जा सके जो हमारे देश और हमारी पार्टी के लिए सही है।’’
थैरेसा ने कहा कि उन्हें मालूम है कि टोरी सांसद यह नहीं चाहते हैं कि ब्रैग्जिट डील में अगले दौर के समझौते के लिए नेतृत्व उनके हाथ में हो। थैरेसा मे ने कहा, ‘‘मैं उनके रास्ते में खड़ी नहीं होना चाहती।’’

उन्होंने प्रधानमंत्री का पद छोडऩे की तारीख के बारे में कुछ नहीं कहा है। ऐसी संभावना है कि सरकार व्यवस्थित ब्रेग्जिट सुनिश्चित करने के लिए बृहस्पतिवार को तीसरी बार इस समझौते को पेश करेगी। ई.यू. नेताओं ने कहा कि यदि इस सप्ताह समझौता पारित हो जाता है तो ब्रिटेन 22 मई को ई.यू. छोड़ सकता है और ऐसा न होने पर उसे बिना किसी समझौते के 12 अप्रैल को ई.यू. छोडऩा होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News