कश्मीर पर कभी कोई समझौता नहीं होगा : पाक सेना प्रमुख

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 11:30 PM (IST)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने बुधवार को भारत पर ‘आधिपत्य महत्वाकांक्षा' रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका देश कश्मीर पर कोई भी समझौता नहीं करेगा। जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने को साफ नकारते हुए जनरल बाजवा ने कहा,‘कश्मीर पर कभी भी किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता है।' उन्होंने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र के नाम अपने संदेश में कहा,‘वर्ष 1947 के अवैध दस्तावेज के आधार पर कश्मीर की वास्तविकता को नहीं बदला जा सकता। ना तो अब इसमें कोई फेरबदल कर पाएगा और ना ही भविष्य में कभी हो सकेगा।'

इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन के महानिदेशक ने बाजवा के हवाले से कहा,‘पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर की पवित्रता बनाए रखने के लिए पूरी तरह तैयार है और कश्मीर के लिए हम राष्ट्रीय कर्तव्य के अनुरूप अपनी भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार रहेंगे।' इससे पहले दिन में इमरान खान ने पाक के कब्जे वाले कश्मीर विधानसभा के एक विशेष सत्र को संबोधित करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को निरस्त कर बहुत बड़ी ‘राजनीतिक गलती' की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News