फर्जी जॉब पोस्टिंग का जाल, फिर महिलाओं को बनाता था शिकार; कनाडा में भारतीय मूल के व्यक्ति की शर्मनाक करतूत

punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 10:56 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कनाडा से एक बेहद चौंकाने वाला और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां भारतीय मूल के एक पंजाबी व्यक्ति ने नौकरी का झांसा देकर कई महिलाओं को अपना शिकार बनाया। आरोपी फर्जी कंपनी का मालिक या रिक्रूटर बनकर ऑनलाइन वेबसाइट्स पर नौकरी के विज्ञापन डालता था और फिर मिलने के बहाने महिलाओं के साथ जबरदस्ती करता था।

कनाडा पुलिस ने इस मामले में 47 साल के तजिंदर धालीवाल को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति खासतौर पर लड़कियों को ही निशाना बनाता था और आसान नौकरी का लालच देकर उन्हें बुलाता था।

ऑनलाइन जॉब विज्ञापन से शुरू होता था खेल

पुलिस के मुताबिक, तजिंदर धालीवाल कनाडा की लोकप्रिय क्लासिफाइड वेबसाइट Kijiji जैसे प्लेटफॉर्म पर नौकरी के विज्ञापन देता था।
इन विज्ञापनों में डेटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी बताई जाती थी, सिर्फ लड़कियों की मांग होती थी साथ ही किसी तरह की योग्यता या अनुभव नहीं मांगा जाता था। फ्रेशर्स को खास तौर पर टारगेट किया जाता था। इससे लड़कियों को लगता था कि नौकरी आसानी से मिल जाएगी।

इंटरव्यू के बहाने टैक्सी में बैठाता था

ब्रैम्पटन पुलिस ने बताया कि तजिंदर विज्ञापन में अपना फोन नंबर देता था। जैसे ही कोई लड़की कॉल करती—

  1. वह इंटरव्यू के लिए बुलाता

  2. खुद टैक्सी लेकर पहुंचता

  3. लड़की को अपनी टैक्सी में बैठा लेता

  4. फिर उसे शहर से दूर सुनसान इलाकों में ले जाता

लड़कियों की शिकायत के मुताबिक, जैसे ही सुनसान जगह आती, वह टैक्सी रोक देता और नौकरी के बदले शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता था।

सुनसान इंडस्ट्रियल इलाकों में ले जाकर करता था दरिंदगी

कनाडा पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी इंटरव्यू के नाम पर महिलाओं को मिल्टन और हॉल्टन हिल्स जैसे दूर-दराज के इंडस्ट्रियल पार्किंग एरिया में ले जाता था। ये जगहें इतनी सुनसान होती थीं कि आसपास कोई मदद नहीं मिल पाती और चीखने-चिल्लाने पर भी कोई सुनने वाला नहीं होता। पुलिस का कहना है कि तजिंदर जानबूझकर ऐसी जगहें चुनता था, ताकि पीड़ित महिलाएं पूरी तरह असहाय हो जाएं।

दो महिलाओं की शिकायत से खुला पूरा मामला

इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब दो महिलाओं ने हॉल्टन रीजनल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पहली पीड़िता की आपबीती

एक लड़की ने बताया कि उसने नौकरी के विज्ञापन पर कॉल किया। तजिंदर ने उसे बुलाया, टैक्सी में बैठाया और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती की।

दूसरी पीड़िता ने बताया डरावना सच

दूसरी लड़की ने बताया कि दिसंबर 2025 में उसने नौकरी के लिए कॉल किया था।
तजिंदर ने उसे जॉब वेबसाइट दिखाने के बहाने टैक्सी में बैठाया, ब्रैम्पटन से कई किलोमीटर दूर एक इंडस्ट्रियल साइट पर ले गया। उसने पहाड़ी और सुनसान इलाके में गाड़ी रोक दी। जब लड़की ने वजह पूछी तो आरोपी ने कहा,“मेरे साथ रिलेशन बनाओ, नहीं तो नौकरी नहीं मिलेगी।” इसके बाद उसने लड़की के साथ जबरदस्ती की।

26 जनवरी को गिरफ्तारी, फोटो जारी

लगातार जांच और सबूत जुटाने के बाद 26 जनवरी 2026 को ब्रैम्पटन पुलिस ने तजिंदर धालीवाल को गिरफ्तार कर लिया। उस पर रेप, नौकरी के बदले यौन सेवा मांगने और महिलाओं को धोखे से फंसाने जैसी गंभीर धाराएं लगाई गईं। पुलिस ने आरोपी की तस्वीर भी सार्वजनिक की, ताकि अगर कोई और पीड़िता उसके जाल में फंसी हो तो वह आगे आकर शिकायत दर्ज करा सके।

24 घंटे में जमानत, लोगों में गुस्सा

पुलिस के मुताबिक, कनाडा में रेप से जुड़े कानून अपेक्षाकृत नरम हैं। इसी कारण 27 जनवरी को कोर्ट में पेशी के बाद सिर्फ 24 घंटे में आरोपी को जमानत मिल गई। इस फैसले से कनाडा की स्थानीय और प्रवासी कम्युनिटी में भारी नाराजगी है।

कम्युनिटी की मांग – सख्त कानून हों

स्थानीय लोगों का कहना है— रेप एक बेहद गंभीर अपराध है। ऐसे मामलों में जमानत आसानी से नहीं मिलनी चाहिए और प्रवासियों से जुड़े अपराधों पर कड़े नियम बनाए जाने चाहिए। लोगों का मानना है कि अगर सख्ती नहीं होगी, तो ऐसे अपराधी कानून का फायदा उठाकर बार-बार बच निकलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News