Israel-Iran Conflict : विदेश में फंसे इजराइली नागरिकों की वतन वापसी शुरू, लेकिन बाहर जाने पर रोक जारी
punjabkesari.in Tuesday, Jun 17, 2025 - 10:53 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते युद्ध के हालात के चलते इजराइल ने अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए राहत (Rescue) उड़ानें शुरू कर दी हैं। लेकिन फिलहाल कोई भी देश से बाहर नहीं जा सकता — सिर्फ लौटने की इजाजत है।
क्या हो रहा है?
इजराइली सरकार ने El Al, Arkia और Israir जैसी प्रमुख एयरलाइनों को सीमित संख्या में वापसी उड़ानों की मंजूरी दी है। ये उड़ानें लारनाका (साइप्रस), एथेंस (ग्रीस), रोम (इटली), पेरिस (फ्रांस) और वरना (बुल्गारिया) जैसे शहरों से इजराइली नागरिकों को वापस लाएंगी।
इन फ्लाइट्स की शुरुआत कल (बुधवार) से होगी। लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि कोई भी फ्लाइट बाहर नहीं जा रही है।
कितना बड़ा है संकट?
-
लगभग 1.5 लाख (150,000) इजराइली नागरिक फिलहाल विदेशों में फंसे हुए हैं।
-
इनमें से कम से कम 50,000 लोग तुरंत इजराइल लौटना चाहते हैं।
-
El Al एयरलाइन के ऑनलाइन पोर्टल पर फ्लाइट की बुकिंग खुलते ही पहले 90 मिनट में ही 60,000 से ज़्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कर लिया।
घर वापसी आसान नहीं...
जो लोग वापस लौट रहे हैं, उन्हें:
-
लंबा इंतज़ार
-
सीमित सीटों के चलते असमंजस
-
उड़ानों में देरी
-
और सुरक्षा जांच जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
फिलहाल सिर्फ 'वन-वे बॉर्डर'
इजराइल की सीमाएं इस वक्त सिर्फ आने के लिए खुली हैं, बाहर जाने की मंजूरी नहीं है। सरकार प्राथमिकता उन नागरिकों को दे रही है जो युद्ध के हालात में विदेशों में फंसे हैं, खासकर छात्र, बुजुर्ग और बीमार।