लास वेगास की दर्दनाक तस्वीरें आईं सामने, हॉरर शो में बदल गया म्यूजिक शो

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2017 - 04:19 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका के लास वेगास में एक संगीत समारोह में गोलीबारी होने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए। लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के शेरिफ जोसफ लोम्बार्डो ने बताया कि संदिग्ध एक स्थानीय व्यक्ति है जिसने अकेले इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने हालांकि उसके साथ एक एशियाई महिला के होने की भी बात कही है जिसकी तलाश की जा रही है।
PunjabKesari
चश्मदीदों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि नेवादा के मैंडाले बे रिजॉर्ट एंड कसीनो के बाहर कल रात एक संगीत समारोह में गोलीबारी हुई जहां हजारों श्रोता जमा थे। इस कार्यक्रम में एरिक चर्च, सैम हंट और जैसन एल्डीन जैसे कलाकार अपना कला का प्रदर्शित कर रहे थे।
PunjabKesari
स्थानीय समयानुसार रात 10:45 बजे एल्डीन प्रस्तुति दे रहे थे, तभी हमलावर ने गोलीबारी शुरू कर दी। एल्डीन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
PunjabKesari
चश्मदीदों ने कहा कि कुछ समय में म्यूजिक शो हॉरर शो में बदल गया। सभी तरफ चीखों-पुकार थी। कोई अपनों को ढूंढ रहा था तो कोई खुद को बचाने के लिए भाग रहा था। सभी लोग गोली लगने से घायल हुए हैं।

PunjabKesari

गोलीबारी की घटना के कारण मैकरेन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों के आवागमन को रोक दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News