PAK को एफ-16 विमानों की बिक्री पुरानी घोषणा का हिस्सा : वर्मा

punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2016 - 09:39 AM (IST)

मुंबई:भारत में अमरीका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने एफ-16 विमानों की पाकिस्तान को विवादास्पद बिक्री को पुरानी घोषणा का हिस्सा बताते हुए कहा कि अमरीका को उम्मीद है कि इस्लामाबाद वहां सुरक्षित आतंकी पनाहगाहों को समाप्त करने के लिए काफी कुछ करेगा । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान मे खतरनाक आतंकी समूह सक्रिय है ।

पाकिस्तान सरकार को आतंकियों की पनाहगाहों को खत्म करना चाहिए। वर्मा ने ‘मेक इन इंडिया वीक’ के दौरान सीएनएन एशिया बिजनेस फोरम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बातचीत के दौरान कहा कि यह पुरानी घोषणा का हिस्सा है जिसे कुछ वर्ष पहले किया गया था । कांग्रेस की मंजूरी जैसी कुछ तकनीकी प्रक्रियाएं हैं। 

वर्मा ने कहा कि पाकिस्तान में हमारी नीति नरमपंथी तत्वों का समर्थन करने, लोकतंत्र का समर्थन करने की है। उन्होंने कहा कि यह बड़ा आतंकवाद निरोधी उग्रवादी घटक भी है। इन वर्षों में पाकिस्तान को असैन्य और सैन्य उपकरणों के जरिए हमारी मिश्रित सहायता रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News