OMG ! जिंदा ही निगल गई ऑक्टोपस (Pics)
punjabkesari.in Saturday, Jan 23, 2016 - 11:27 AM (IST)

सिओल:हेल्दी फूड की बात करें तो लोग एेसा खाना पसंद करते हैं जिससे वो फिट रह सकें लेकिन साउथ कोरिया में हेल्दी फूड के नाम पर जिंदा ऑक्टोपस खाना पसंद किया जाता हैं । एेसी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं जिसमें एक लड़की बड़े चाव से जिंदा ऑक्टोपस खा रही है ।
जानकारी के मुताबिक साउथ कोरिया में लोग बाउल के पानी में डूबे जिंदा ऑक्टोपस खा जाते हैं । एेसा ही कुछ साउथ कोरिया के नोरांगजिन फिश मार्केट में घूमने वाले कपल ने जब वहां लोगों को बड़े चाव से जिंदा ऑक्टोपस खाते देखा तो उन दोनों ने भी इसे खाने का फैसला किया और लड़की ने जैसे -जैसे जिंदा ऑक्टोपस खाया तब लड़के ने उसकी तस्वीरें खींचनी शुरु कर दी।