नवंबर में होने वाला चुनाव स्वतंत्रता और अराजकता में से एक को चुनने के लिए होगा: हैरिस

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2024 - 05:47 AM (IST)

वेस्ट एलिसः अमेरिका की उपराष्ट्रपति ने राष्ट्रपति चुनाव में रिपलब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि नवंबर में होने वाला चुनाव स्वतंत्रता और अराजकता के बीच चुनाव होगा। 

उन्होंने कहा, “इस प्रचार अभियान में, मैं आपसे वादा करती हूं कि मैं सप्ताह के किसी भी दिन गर्व से अपना रिकार्ड उनके (ट्रंप) रिकार्ड के सामने रखूंगी।” उन्होंने कहा, “हम ऐसे भविष्य में विश्वास करते हैं जहां हर व्यक्ति को न केवल गुजर-बसर करने का बल्कि आगे बढ़ने का भी अवसर मिले।” 

हैरिस मिलवाउकी क्षेत्र में पहुंचीं, जहां उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन के चुनाव से पीछे हटने के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के निर्वाचकों (डेलीगेट्स) से अपनी उम्मीदवारी के लिए समर्थन मांगा। दो दिन पहले अपना अभियान शुरू करने के बाद हैरिस ने यहां अपनी पहली चुनावी रैली की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News