आधी रात को भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 6.3 रही तीव्रता...दहशत में लोग
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 05:32 AM (IST)
            
            इंटरनेशनल डेस्कः अफगानिस्तान के हिंदूकुश पर्वतीय क्षेत्र में शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई है। भूकंप का केंद्र खुल्म शहर से लगभग 22 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा में, जमीन के करीब 28 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।
भूकंप स्थानीय समयानुसार सोमवार रात 12 बजकर 59 मिनट पर आया, जब ज्यादातर लोग सो रहे थे। अचानक झटके लगने से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और कई इलाकों में दहशत का माहौल बन गया। फिलहाल किसी बड़े नुकसान या जनहानि की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव दलों को सतर्क कर दिया है।
हिंदूकुश क्षेत्र — भूकंप का केंद्र
हिंदूकुश पहाड़ी इलाका भूकंपीय गतिविधियों के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है। यह इलाका भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट्स की सीमा पर स्थित है, जहां प्लेटों की लगातार टकराहट से अक्सर तेज भूकंप आते रहते हैं।
पिछले कुछ महीनों में आए कई बड़े भूकंप
यह भूकंप ऐसे समय में आया है जब अफगानिस्तान बीते कुछ वर्षों में कई विनाशकारी भूकंपों का सामना कर चुका है। 31 अगस्त 2025 को पूर्वी अफगानिस्तान में आए 6.0 तीव्रता के भूकंप में 2,200 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई थी। 7 अक्टूबर 2023 को आए एक और 6.3 तीव्रता के भूकंप ने कम से कम 4,000 लोगों की जान ले ली थी। 22 अक्टूबर 2025 को भी हिंदूकुश क्षेत्र में 5.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था, जिसके झटके राजधानी काबुल तक महसूस किए गए थे।
