IDF के हमले में लेबनान में बढ़ा मृतकों का आंकड़ा, 492 लोगों की मौत, मरने वालों में 24 बच्चे भी शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 24, 2024 - 06:16 AM (IST)

मर्जायूनः लेबनान में हुए इजराइली हमलों में मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 492 हो गई, जिनमें 24 बच्चे भी शामिल हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। यह हमला 2006 के इजरायल-हिजबुल्ला युद्ध के बाद सबसे घातक है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हमलों में 1,240 से अधिक लोग घायल हुए हैं। 
PunjabKesari
मरने वालों की संख्या 2020 में बेरूत के बंदरगाह पर हुए विनाशकारी विस्फोट के मृतकों से अधिक है। उस वक्त एक गोदाम में रखे गए सैकड़ों टन 'अमोनियम नाइट्रेट' में विस्फोट हो गया, जिसमें कम से कम 218 लोग मारे गए और 6,000 से अधिक घायल हो गए थे। 
PunjabKesari
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस्राइली हवाई हमले बिंट जेबिल, एतारौन, मजदल सेलेम, हुला, टूरा, क़लैलेह, हारिस, नबी चित, तरैया, श्मेस्टार, हरबता, लिबबाया और सोहमोर सहित दर्जनों शहरों पर हुए। लेबनान में संयुक्त राष्ट्र समन्वयक ने कहा कि राजनयिक प्रयासों को सफल होने की गुंजाइश दी जानी चाहिए, क्योंकि दोनों पक्षों के नागरिकों की सुरक्षा और क्षेत्र की स्थिरता खतरे में है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News