इस देश में सबसे ज्यादा दी जाती है मौत की सजा

Wednesday, Apr 06, 2016 - 08:19 PM (IST)

इस्लामाबाद-लंदन : दुनिया भर में वर्ष 2015 में दी गई मौत की सजा में नाटकीय रूप से 54 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और इस मामले में पाकिस्तान शीर्ष तीन देशों में शामिल है जहां कैदियों को मिली मौत की सजा में 90 प्रतिशत का क्रियान्वयन किया है। एम्नेस्टी इंटरनेशनल के अनुसार, वर्ष 2015 में सबसे ज्यादा मौत की सजा क्रमश: चीन, ईरान, पाकिस्तान, सउदी अरब और अमेरिका में दिए गए हैं। 
 
संस्थान का कहना है कि वर्ष 2014 में दी गई मौत की सजा के मुकाबले वर्ष 2015 में इसमें 50 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई है। 2014 में 22 देशों में 1,061 लोगों को मौत की सजा दी गई थी। लंदन स्थिति मानवाधिकार संगठन का कहना है कि मौत की सजा देने के मामले में चीन पहले स्थान पर ही है। 
 
16 दिसंबर 2014 को पेशावर के स्कूल में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान में मौत की सजा बड़ी संख्या में दी है और 326 लोगों को फांसी दिया है। वर्ष 2015 में 25 देशों में कम से कम 1,634 लोगों को मौत की सजा दी गई है। एम्नेस्टी के अनुसार, वर्ष 1989 के बाद सबसे ज्यादा संख्या में मौत की सजा पिछले वर्ष दी गई है। वर्ष 2015 में एक व्यक्ति को फांसी देने वाले भारत को भी इस सूची में शामिल किया गया है। 
Advertising