ब्राजील की अदालत ने दिया पूर्व राष्ट्रपति लूला की गिरफ्तारी का आदेश

punjabkesari.in Friday, Apr 06, 2018 - 01:36 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः ब्राजील के एक जज ने पूर्व राष्ट्रपति लुईज इनेसियो लूला डि सिल्वा को जेल भेजने के लिए आज वारंट जारी किय,  दरअसल कल अदालत ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें12 वर्ष की सजा शुरू कर देनी चाहिए।  यह आदेश उस वक्त आया है जब देश की सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति की सजा में देरी के अनुरोध को ठुकराने वाला आदेश पारित किया था।

लूला को जेल में भेजने वाले आदेश से अक्टूबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उनकी वापसी की योजना अधर में लटक गई है। सर्वेक्षणों में आया है कि उन्हें लोगों का समर्थन है  वहीं लूला की वर्कर्स पार्टी ने घोषणा की है कि पूर्व राष्ट्रपति आपने गृह नगर साओ बर्नार्डो डो कैंपो में आज एक रैली को संबोधित करेंगे।   लूला पर अदालत के आदेश पर ब्राजील एकमत नहीं है।  गौरतलब है कि लूला पर एक निर्माण कंपनी से रिश्वत के तौर पर समुद्र किनारे एक आपार्टमेंट लेने का दोष साबित हुआ है और उन्हें12 साल एक माह की कैद की सजा सुनाई गई है।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News