भारतीय समुदाय की शिकायतों को ईरान के समक्ष उठाया जाएगा: सुषमा

Sunday, Apr 17, 2016 - 06:28 PM (IST)

तेहरान: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज यहां स्थित भारतीय समुदाय को भरोसा दिया कि उनकी समस्याओं एवं शिकायतों को ईरानी अधिकारियों के समक्ष उठाया जाएगा । सुषमा ने तेल समृद्ध फारस की खाड़ी वाले देश ईरान में भारतीयों के योगदान की प्रशंसा की ।  सुषमा कल यहां पहुंची थीं । वह सबसे पहले तेहरान के बीचोंबीच स्थित एक गुरूद्वारे गईं और वहां माथा टेका। इस गुरूद्वारे की स्थापना 1941 में हुई थी । उन्होंने गुरूद्वारे में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार ईरान में भारतीय समुदाय द्वारा सामना की जाने वाली सभी मुश्किलों को उठाएगी ।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं ईरान की अपनी यात्रा की शुरूआत भारतीय समुदाय से मुलाकात से मिली एक नई उर्जा के साथ कर रही हूं ।’’  सुषमा एक केंद्रीय विद्यालय भी गईं जहां वह छात्रों से मिलीं । उन्होंने कहा, ‘‘ईरान के साथ हमारे सदियों पुराने सयतामूलक संबंध भारतीय स्कूल की सांस्कृतिक गतिविधियों से और मजबूत हुए हैं ।’’

Advertising