11 साल की बच्ची ने टीचर्स को दी नसीहत, ट्वीट हुआ Viral

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 02:50 PM (IST)

ग्लासगो: ब्रिटेन में एक 11 साल की बच्ची की टीचर्स को दी गई एक नसीहत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। अवा नाम की इस बच्ची ने ब्रिटेन में एक टीचर्स द्वारा बच्चों को सामूहिक तौर पर दी जाने वाली सजा की तुलना युद्ध अपराध से की। बच्ची के पिता ने ट्विटर पर अपनी बेटी की इस बात को शेयर किया तो एक लाख से ज्यादा लोगों ने इसे रीट्वीट किया और उन्हें अपनी सलाह भी दी। लड़की के पिता ने ट्विटर पर लिखा कि मेरी बेटी ने स्कूल में अपने फीडबैक में यह बात लिखी है।


उन्होंने उस फीडबैक फॉर्म की तस्वीर भी शेयर की। फीडबैक फॉर्म में पूछे गए इस सवाल के जवाब में अवा ने लिखा कि उन्हें सामूहिक सजा नहीं देनी चाहिए क्योंकि यह उन लोगों के साथ अन्याय होता है जिन्होंने कुछ गलत नहीं किया होता और वर्ष 1949 के जिनीवा संधि के तहत यह युद्ध अपराध है।

यह ट्वीट वायरल हो गया और लोग इसे लेकर प्रतिक्रिया देने लगे। ज्यादातर लोगों ने पिता को सलाह दी कि सजा देने के बजाय उन्हें अपनी बेटी को आइसक्रीम खिलानी चाहिए। अवा के पिता ने फोटो के साथ एक और ट्वीट किया जिसमें आवा अपने दोनों हाथों में आइसक्रीम पकड़े नजर आ रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News