थाईलैंड की अपदस्थ प्रधानमंत्री देश छोड़कर भागी

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2017 - 03:16 AM (IST)

बैंकॉक: थाईलैंड की अपदस्थ प्रधानमंत्री यिंगलुक शिनावात्रा अपने खिलाफ अदालत का फैसला आने से पहले ही देश छोड़कर भाग गईं। उनके परिवार से करीबी संबंध रखने वाले एक सूत्र ने यह जानकारी दी। थाईलैंड की राजनीति में पिछले 15 वर्षों से अपना प्रभुत्व जमाने वाले परिवार से संबद्ध ङ्क्षयगलुक (50) अरबों डॉलर के धान सबसिडी घोटाला मामले में न्यायालय के समक्ष पेश नहीं हो सकीं। 

इस मामले में उच्चतम न्यायालय ने उनके इस बहाने को खारिज कर दिया था कि कान की बीमारी के कारण वह न्यायालय में पेश नहीं हो सकती हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उनके देश छोड़कर भागने के मद्देनजर शुक्रवार को गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। वहीं, थाईलैंड और चीन के बीच हुए चावल व्यापार समझौते में गड़बड़ी करने का दोषी पाए जाने पर बैंकाक की एक अदालत ने आज थाईलैंड के पूर्व वाणिज्य मंत्री बूनसोंग तेरियापिरोम को 42 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। यह फैसला थाईलैंड की अपदस्थ प्रधानमंत्री ङ्क्षयगलुक शिनावात्रा के सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के मामले में अनुपस्थित होने के कुछ घंटों बाद ही आया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News