ब्रिटेन में ही रहेगा लादेन से जुड़ा ''आतंकी''

punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2017 - 03:51 PM (IST)

लंदन:ब्रिटेन में रहने के लिए एक आतंकी ने अपनी 21साल से चल रही कानूनी लड़ाई जीत ली है।दरअसल आतंकी संगठन अल कायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन से कथित संबंध रखने के आरोपी एक ह्वील चेयर पर चलने को मजबूर अल्जीरियाई 'आतंकवादी' ने ब्रिटेन में रहने की अपनी जंग जीत ली।

समाचार पत्र 'द टेलीग्राफ' के मुताबिक, न्यायाधीश ने आदेश दिया कि निर्वासन का डर व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य के लिए खराब रहा है।इस आदमी को केवल 'जी' नाम से जाना जाता है।सरकार ने 'जी' को निष्कासित करने का लगातार प्रयास किया और उस पर आरोप लगाया कि वह युवा ब्रिटिश मुसलमानों को जिहादी के रूप में प्रशिक्षण पाने के लिए विदेश भेजने में मदद कर रहा है।निर्वासन के खिलाफ इस व्यक्ति की पहले दो अपीलें खारिज हो चुकी थीं,लेकिन मानवाधिकार कानूनों ने उसे अल्जीरिया के लिए निर्वासित करने से रोक दिया।हालांकि,विशेष आव्रजन अपील आयोग ने अब पाया है कि उक्त व्यक्ति ब्रिटेन की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा नहीं करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News