आतंकी हाफिज सईद की 10 धर्मार्थ शाखाओं पर कुर्बान जानवरों की खालें इकट्ठा करने पर रोक
punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 01:44 PM (IST)

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने बुधवार को 84 प्रतिबंधित संगठनों की एक सूची जारी की जो ईद-उल-अजहा के दौरान कुर्बान पशुओं की खालों सहित अन्य अवशेष एकत्र नहीं कर सकेंगे। इनमें 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के सरगना हाफिज सईद नेतृत्व वाले संगठन जमात-उद-दावा (जे.यू.डी.) की 10 तथाकथित धर्मार्थ शाखाएं भी शामिल हैं। ईद-उल-अजहा का त्यौहार बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा।
पाकिस्तान में लोग लाखों पशुओं की कुर्बानी करते हैं और आतंकवादी समूह उन जानवरों के अवशेष एकत्र करके उन्हें बेचते हैं और धन जुटाते हैं। पंजाब प्रांत के गृह विभाग ने स्थानीय समाचार पत्रों में 84 संगठनों की सूची के साथ एक अधिसूचना प्रकाशित कराई है। अधिसूचना में चेतावनी दी गई है कि प्रतिबंधित संगठनों को किसी तरह की वित्तीय सहायता (नकदी या कुर्बान पशुओं के अवशेष) देने वालों के खिलाफ आतंकवाद रोधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
अधिसूचना में विशेष रूप से उल्लेख किया गया है कि 84 प्रतिबंधित संगठनों में से 10 जे.यू.डी. की धर्मार्थ शाखाएं हैं। इन शाखाओं में अल-नफल ट्रस्ट लाहौर, इदारा खिदमत-ए-खल्क लाहौर, अल-दावतुल इरशाद पाकिस्तान, अल हंद ट्रस्ट फैसलाबाद, अल-मदीना फाऊंडेशन, माज बिन जबल एजुकेशन ट्रस्ट, फलाह-ए-इंसानियत फाऊंडेशन, अल-फजल फाऊंडेशन और अल आइसर फाऊंडेशन लाहौर शामिल हैं।