अफगानिस्तान में रेडियो-टीवी स्टेशन में आतंकी हमला

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2017 - 03:40 PM (IST)

जलालाबाद: अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर स्थित राष्ट्रीय टेलीविजन और रेडियो स्टेशन के दफ्तर पर आज आत्मघाती हमला हुआ। करीब तीन आत्मघाती बंदूकधारी हमलावर दफ्तर में घुसे और सुरक्षाकर्मियों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शरु कर दी।

अधिकारियों और चश्मदीदों ने बताया कि हमले में कम से कम 2 लोगों की मौत हुई है और 14 अन्य जख्मी हुए हैं, जो अफगानिस्तान में मीडिया कर्मियों पर बढ़ते खतरे को रेखांकित करता है।


मीडिया रिपोर्ट मुताबिक, कई पत्रकारों के बिल्डिंग में फंसे होने की सूचना है। हमले की किसी आतंकी समूह द्वारा अब तक जिम्मेदारी नहीं ली गई है। सरकारी प्रवक्ता अताउल्लाह खोगयानी के मुताबिक बिल्डिंग में घुसे 3 आतंकियों में से दो को ढेर कर दिया गया हैं,जबकि एक से अभी संघर्ष जारी है। घटना के वक्त दफ्तर में मौजूद आरटीए के फोटोग्राफर के मुताबिक गोलीबारी शुरु होते ही उसके सहकर्मी बिल्डिंग से बाहर निकलने लगे। हालांकि उसके कुछ साथी दफ्तर के अंदर फंस गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News