इजराइल में आतंकी हमला: हाइफा में कार से लोगों को रौंदा, फिर चाकू से किया हमला

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 11:08 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः इजराइल के हाइफा शहर में मंगलवार को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ, जब एक कार ने पैदल चल रहे कई यात्रियों को टक्कर मार दी, जिसमें सात लोग घायल हो गए। यह हमला हाइफा शहर के दक्षिण में स्थित करकुर बस स्टैंड पर हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने इसे एक आतंकी हमला करार दिया है। 

कार से हमला, फिर चाकू से वार 
रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकियों ने पहले एक वाहन से यात्रियों को कुचला और फिर पास में खड़े लोगों पर चाकू से हमला किया। इस हमले के बाद इजरायल के आपातकालीन चिकित्सा सेवा अधिकारियों ने घटनास्थल पर त्वरित रूप से इलाज शुरू किया। मैगन डेविड, इजराइल के आपातकालीन चिकित्सा सेवा के एक अधिकारी, ने बताया कि उनकी टीम ने सात लोगों का इलाज किया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। बाकी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। 

आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने किया गिरफ्तार 
इजराइल पुलिस ने इस हमले के कुछ घंटों बाद ही हमलावर को पकड़ लिया। आरोपी को हाइफा शहर के दक्षिणी इलाके करकुर में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि यह हमला फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम के बावजूद हुआ है, जो स्थिति को और भी संवेदनशील बना देता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News