ब्रिटेन में कोबरा प्रैक्टिस में तेजस इस दिन दिखाएगा अपना जौहर

punjabkesari.in Wednesday, Feb 23, 2022 - 03:05 PM (IST)

नई दिल्ली:  स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस ब्रिटेन में अगले महीने बहुराष्ट्रीय अभ्यास ‘एक्स कोबरा वॉरियर 22'' में कई देशों के लड़ाकू विमानों के साथ अपनी ताकत तथा जौहर का प्रदर्शन करेगा।  
 

दरअसल भारतीय वायु सेना 6 से 27 मार्च तक ब्रिटेन के वेडिंगटन में होने वाले बहुराष्ट्रीय अभ्यास में शामिल होगी जिसमें ब्रिटेन सहित कुछ अन्य देशों के लड़ाकू विमान हिस्सा लेंगे।इस अभ्यास का उद्देश्य प्रतिभागी वायु सेनाओं द्वारा सर्वोत्तम अनुभवों को एक दूसरे के साथ बांटना है ।
 

 इससे उन्हें संचालन संबंधी नई बातों का पता चलेगा और मारक क्षमता बढने के साथ साथ उनके बीच मैत्री संबंध भी बढेंगे। यह अभ्यास तेजस को अपनी करतबबाजी तथा मारक क्षमता का अन्य देशों की वायु सेना के समक्ष प्रदर्शन करने का अवसर भी प्रदान करेगा। अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए पांच तेजस विमान ब्रिटेन जायेंगे। इस दौरान वायु सेना का मालवाहक विमान सी-17 जरूरी सहायता प्रदान करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News