ट्रंप की नीति से घबराया पाक!

punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2017 - 06:21 PM (IST)

इस्लामाबाद:पाकिस्तान और अमरीका ने आज द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति की समयपूर्व वार्षिक समीक्षा की।यह उस वक्त हुआ है जब इस्लामाबाद वाशिंगटन के साथ संपर्क बनाए रखने का प्रयास कर रहा है क्योंकि उसे चिंता है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादित वीजा प्रतिबंध का पाकिस्तानियों पर भी असर पड़ सकता है।  

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विशेष सहायक तारिक फातमी ने पाकिस्तान में अमरीकी राजदूत डेविड हेले से मुलाकात कर नए प्रशासन के साथ सहयोग एवं संपर्क बढ़ाने को लेकर चर्चा की।पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि फातमी ने इस मुलाकात के दौरान पाक-अमरीका द्विपक्षीय संबंधों की समयपूर्व वार्षिक समीक्षा की।

विदेश विभाग के अनुसार फातमी और अमरीकी राजदूत ने आने वाले महीनों में संपर्क स्थापित करने को लेकर चर्चा की तथा विश्वास प्रकट किया कि अतीत के वर्षों से चली आ रही रिश्तों की गति में इजाफा होगा।फातमी ने इस बात पर जोर दिया कि आर्थिक एवं सुरक्षा के क्षेत्र में पाकिस्तान और अमरीका के बीच संपर्कों को बढ़ाने की जरूरत है।उन्होंने भरोसा जताया कि साथ मिलकर काम करते रहने से दोनों देश आतंकवाद विरोधी लड़ाई,क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय संपर्क की संभावना का दोहन करने में सहयोग को मजबूत कर सकेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News