ब्रिटेन में दो मस्जिदों में को बनाया गया निशाना

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 10:49 AM (IST)

लंदनः ब्रिटेन के बर्मिघम में दो मस्जिदों को रात में गुलेल और बॉल बेयरिंग से निशाना बनाया गया है। पुलिस ने आज बताया कि मस्जिद के बाहर सशस्त्र पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि शहर के स्मॉल हीथ इलाके में रात करीब 10 बजे (स्थानीय समयनुसार) वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस को मस्जिद कमर उल इस्लाम में बुलाया गया। इसके करीब 20 मिनट बाद नजदीक की अल-हिजराह मस्जिद में बुलाया गया।
PunjabKesari
पुलिस ने कहा कि उन्हें कुछ बॉल बेयरिंग बरामद हुए हैं। ऐसा लगता है कि उन्हें गुलेल से दागा गया है जिसने ईशा (शाम) की नमाज के दौरान मस्जिद के शीशों को तोड़ दिया। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ने एक बयान में बताया कि एहतियात के तौर पर सशस्त्र बल अधिकारियों को तैनात किया गया है।  इस स्तर पर हमले का कारण साफ नहीं हुआ है लेकिन अधिकारी स्थानीय लोगों और नमाजियों को आश्वस्त करने के लिए इलाके में गश्त कर रहे हैं।     
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News