भारत-अमरीका संबंधों का महत्वपूर्ण स्तंभ है प्रवासी समुदाय: तरणजीत सिंह संधू

punjabkesari.in Friday, Jan 28, 2022 - 11:53 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: भारत सरकार द्वारा 3 प्रख्यात भारतीय अमरीकियों को पद्म भूषण नागरिक पुरस्कार देने की घोषणा के बाद अमरीका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कहा कि भारतीय मूल के अमरीकी प्रवासियों ने दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 

इस बीच, अमरीका के शीर्ष सांसदों ने 130 करोड़ भारतीयों और दुनियाभर में फैले भारतीय समुदाय के सदस्यों को बुधवार को 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बधाई दी। संधू ने कहा कि प्रवासी भारतीय समुदाय विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपलब्धियों के माध्यम से संबंधों को मजबूती प्रदान करते हुए भारत की विकास यात्रा में योगदान देता है। संधू ने कहा कि इस साल 3 विशिष्ट आप्रवासी सदस्यों को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है, जिनमें भारतीय व्यंजनों को लोकप्रिय बनाने वाली मधु जाफरी और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नेतृत्व करने वाले सत्य नडेला तथा सुंदर पिचई शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News