तालिबान का वादा- महिलाएं भी होंगी सरकार का हिस्सा, जल्द किया जाएगा शामिल
punjabkesari.in Thursday, Sep 09, 2021 - 08:17 AM (IST)

इंटनेशनल डेस्क: अफगान सरकार आने वाले दिनों में महिलाओं को भी सरकार में शामिल करेगी। तालिबान के प्रवक्ता जबिहुल्लाह मुजाहिद का कहना है कि शरिया कानूनों के सम्मान के लिए महिलाओं हेतु पद होंगे। यह एक शुरुआत है, लेकिन हम महिलाओं के लिए सीटें तलाशेंगे। वे सरकार का हिस्सा हो सकती हैं। यह दूसरे चरण में होगा।
महिलाओं की भागीदारी को लेकर हो चुका है विरोध
मुजाहिद ने बीएफएमटीवी न्यूज चैनल से कहा कि अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार की घोषणा की थी, जिसमें किसी भी महिला को मंत्री के तौर पर शामिल नहीं किया था। उल्लेखनीय है कि काबुल के निवासियों ने देश के शासन में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग को लेकर काबुल के पश्चिमी भाग दश्ते बारची इलाके में विरोध प्रदर्शन किया।
तालिबान और पाकिस्तान के खिलाफ अफगान छात्रों का प्रदर्शन
वहीं इससे पहले अफगानिस्तान के छात्रों ने अपने देश पर तालिबान के नियंत्रण और आंतरिक मामलों में पाकिस्तान के हस्तक्षेप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। वे तख्तियां और पोस्टर लेकर शहर के कॉरपोरेशन सर्कल में जमा हुए और तालिबान व पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा, कि हम तालिबान के खिलाफ हैं। उनमें से ज्यादातर पाकिस्तान से हैं। इसलिए हम पाकिस्तान के साथ-साथ तालिबान का भी विरोध कर रहे हैं।