तालिबान ने उड़ा दिया हाईवे पुल, तीन प्रांतों का काबुल से संपर्क टूटा

punjabkesari.in Sunday, Oct 07, 2018 - 05:18 PM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सुरक्षा बलों पर हमले के दौरान तालिबान ने कुछ पुलों को  ध्वस्त कर दिया जिससे राजधानी और तीन प्रांतों के बीच सड़क संपर्क टूट गया। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि काबुल  के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में  अफगान सुरक्षाबलों व तालिबान के बीच मुठभेड़ अभी जारी है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक जिला पुलिस प्रमुख समेत कम से कम छह अफगान पुलिसकर्मी मारे गए।

एक प्रांतीय अधिकारी ने  बताया कि हमले में कम से कम 10 पुलिसकर्मी मारे गए हैं अधिकारी ने बताया कि तालिबान ने कई दूरवर्ती जांच चौकियों पर हमला किया और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अब्दुल रहमान मंगेल ने बताया कि यह हमला शनिवार देर रात किया गया और ऐसा प्रतीत होता है कि इसका मकसद मैदान वरदक प्रांत में जिला मुख्यालय पर कब्जा जमाना था।

तालिबान ने सैयद आबाद जिला मुख्यालय पर कब्जा करने का दावा किया है लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने इससे इंकार किया है। दानिश ने कहा कि इलाके में सहायता भेजी गई है और ‘‘जिले के ज्यादातर इलाके’’ नियंत्रण में हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News