चीन के उपग्रह प्रक्षेपण के बाद ताइवान ने जारी की चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2024 - 05:19 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को अलर्ट जारी करते हुए कहा कि चीन ने एक उपग्रह का प्रक्षेपण किया है। इसके साथ ही देश में होने वाले चुनाव से पहले सतर्कता बरतने को कहा है। ताइवान में शनिवार को राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव होने हैं, जिसे चीन ने युद्ध और शांति के बीच में एक विकल्प करार दिया है। लोगों के मोबाइल फोन पर अंग्रेजी भाषा में भेज गए। अलर्ट में उन्हें मिसाइल को लेकर आगाह किया गया। 

PunjabKesari
ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू के एक अंतरराष्ट्रीय संवाददाता सम्मेलन के बीच में यह अलर्ट जारी हुआ, जिसके बाद उन्होंने संवाददाताओं को स्पष्ट किया कि यह एक उपग्रह प्रक्षेपण था, वे चिंता न करें और इसके बाद संवाददाता सम्मेलन जारी रहा। चीन उसके पूर्वी तट से लगभग 160 किलोमीटर दूर ताइवान को एक विद्रोही प्रांत के रूप में मानता है, जो उसके नियंत्रण में रहना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News