ताइवान: अस्पताल में लगी आग 9 लोगों की मौत, 16 हुए जख्मी

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 02:47 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः  ताइवान के एक अस्पताल में  आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई वहीं, 15 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अभी तक आग लगने के कारणो का पता नहीं चल पाया।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल में आग से निपटने के लिए कोई इंतजाम नहीं था। यहां तक की सेंसर्स में भी खराबी थी। 
PunjabKesari
आग भड़कने के बाद पुलिस ने अस्पताल की सातवीं मंजिल में फंसे सभी 36 लोगों को बचा लिया था लेकिन बाहर निकलने के बाद 16 लोगों ने सीने में दर्द में शिकायत हो गई। डॉक्टर 7 लोगों को बचाने में सफल हुए, लेकिन 9 लोगों की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई।
PunjabKesari
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि उन्होंने आग लगने से पहले विस्फोट की आवाज सुनी थी। इमारत में आग लगने की सूचना के बाद 76 राहत और बचाव वाहन और 276 दमकलकर्मियों को इलाके में तैनात किया गया। आग को एक घंटे के ही अंदर बुझा लिया गया। पीड़ितों को यादोंग, शिंटाई, हुलोंग, बेमा और फुदान अस्पताल में भर्ती कराया गया है। न्यू ताइपे पुलिस मामले की जांच कर रही है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News