सीरिया में ISIS के खिलाफ लड़ाई  और तेज,  रक्का पर विद्रोहियों का कब्जा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 01:06 PM (IST)

दमिश्कः सीरिया में अमरीका के समर्थन वाले कुर्द और अरब विद्रोहियों ने ISIS जेहादियों के खिलाफ अपनी लड़ाई को और तेज करते हुए रविवार को इसके गढ़ रक्का के अल- कदिसिया जिले को अपने कब्जे में ले लिया। सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (SDF) ने इस शहर से इस्सामिक स्टेट को उखाड़ फेंकने के लिये इस महीने बड़ा अभियान छेड़ा था।

सोशल मीडिया के जरिए एक बयान जारी कर बताया गया कि 3 दिनों तक भारी लड़ाई के बाद आखिरकार रक्का के पश्चिमी हिस्से में स्थित कदिसिया को अपने कब्जे में ले लिया गया है। SDF ने उत्तरी सीरियाई क्षेत्र से पिछले 18 महीने में ISIS लड़ाकों को खदेड़ बाहर किया। इसके साथ ही तुर्की समर्थित सीरियन विद्रोहियों ने भी इन्हें पीछे भागने पर मजबूर कर दिया।

जबकि, सीरियाई सेना ने इसके खिलाफ अपनी लड़ाई और तेज़ करते हुए इस साल कई जगहों को इनसे खाली करवा लिया। यूएस समर्थित गठबंधन की सेना ने रक्का में कट्टरपंथी समूह समेत ISIS के नेताओं के खिलाफ पूरे मुहिम में SDF को हथियार और हवाई हमलों के जरिए समर्थन किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News