सीरिया के अलेप्पो में हवाई हमला, 26 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Apr 24, 2016 - 11:56 PM (IST)

दमिश्क: अलेप्पो में आज लगातार तीसरे दिन हवाई हमले और बमबारी जारी रही, जिसमें दो युवा सहोदरों सहित कम से कम 24 लोग मारे गए। देश की पूर्व आर्थिक राजधानी 2012 से ही सरकारी बलों और उग्रवादियों की लड़ाई के बीच फंसी हुई है। शहर के पूर्वी भाग पर उग्रवादियों का कब्जा है, लेकिन सरकार ने पश्चिमोत्तर जाने वाले एक छोटे से रास्ते को छोड़ कर चारों आेर के अन्य रास्ते बंद कर दिए हैं। इस कारण उग्रवादियों पर भारी तनाव है।  

 
कार्यकर्ताओं और सीरिया की सरकारी संवाद समिति ‘सना’ के अनुसार, सरकारी नियंत्रण वाले क्षेत्र में विद्रोहियों की आेर से की गयी गोलीबारी में कम से कम 10 लोग मारे गए। एक अन्य संगठन के अनुसार, विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर पर किए गए हवाई हमले में मां-बेटी सहित 16 लोग मारे गए। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News