सीरियाई वायुसेना ने खदेड़े इसराईली युद्ध विमान

punjabkesari.in Monday, Jul 09, 2018 - 05:15 PM (IST)

दश्मिकः सीरिया की वायुसेना ने इसराईल द्वारा सीरिया के टी-4 सैन्यअड्डे पर हवाई हमलों के दौरान उसके युद्धक विमान को मार गिराया। सिन्हुआ ने सीरिया के सरकारी टीवी के हवाले से बताया कि सीरिया की वायुसेना ने रविवार को इसराईली युद्धविमानों को अपने वायुक्षेत्र से खदेड़ दिया। इससे पहले इसराईल के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया गया जबकि कई मिसाइलों को रोक दिया गया।

इसराईल ने पहले भी सीरिया के सैन्यअड्डों पर कई हवाई हमले किए हैं और कहा है कि वह ईरान के लड़ाकों और हथियारों का निशाना बना रहा था।  इसराईल का कहना है कि वह सीरिया में ईरान के किसी भी तरह के प्रभाव को बर्दाश्त नहीं करेगा। हालांकि सीरिया के सरकारी टी.वी. की इस रिपोर्ट में इसराईली युद्धविमान के लक्षित निशाने के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई।  रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को हवाई हमलों के दौरान 6 मिसाइलें सैन्य अड्डे पर दागी गईं, जिससे नुकसान हुआ है लेकिन हताहतों को लेकर कुछ भी पता नहीं चल पाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News