संदिग्ध वस्तु पाए जाने के बाद लंदन ब्रिज को खाली कराया गया

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2015 - 11:21 PM (IST)

लंदन: लंदन के विभिन्न हिस्सों में आज बम की धमकी की दो घटनाओं को लेकर अफरा तफरी मच गई जिसके चलते बीबीसी की इमारत को भी खाली करवाना पड़ा। हालांकि बाद में जांच में ये दोनों धमकियां केवल अफवाह साबित हुईं। मध्य लंदन के पोर्टलैेंड प्लेस इलाके में बीबीसी मुख्यालय की इमारत के समीप एक संदिग्ध वाहन के खड़े होने की रिपोर्ट मिली थी जिससे इलाके में तनाव फैल गया। कुछ रिपोर्टो में बताया गया कि इसके चलते बीबीसी इमारत को खाली करवाना पड़ा।   
 
हालांकि, बाद में पता चला कि इलाके की केवल कुछ इमारतें इस अफवाह से प्रभावित हुई थीं और जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया गया तथा पुलिस ने इलाके में घेराबंदी भी हटा ली। स्काटर्लैंड यार्ड के प्रवक्ता ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘ इलाके में एक संदिग्ध वाहन की रिपोर्ट मिली थी लेकिन मामला जल्द ही निपट गया।’’ आज तड़के एक अन्य घटना में लंदन ब्रिज स्टेशन के समीप सुरक्षा एलर्ट के चलते कई इमारतों को पुलिस ने खाली करवा लिया। लोगों को अपने कार्यालयों से निकल कर बाहर आना पड़ा। पेरिस में हालिया आतंकवादी हमलों के बाद लंदन में हाई अलर्ट है ।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News