Israel में संदिग्ध आतंकी हमला, जाफा में हमलावर ने बरसाईं अंधाधुंध गोलियां, 8 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2024 - 12:49 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः इजराइल की राजधानी तेल अवीव के पास जाफा में गोलीबारी की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस हमले में 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि सेना ने दो शूटर्स को मार गिराया। इस फायरिंग का वीडियो भी सामने आई है। जिसमें एक के बाद एक गोली चलने की आवाज सुनाई दे रही है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि जाफा में गोलीबारी एक संदिग्ध आतंकवादी हमला है।


इजराइली मीडिया में कहा जा रहा है कि दक्षिण तेल अवीव के जाफा में गोलीबारी की घटना में कई लोगों के हताहत हुए हैं। उन्हें मेडिकल एसिसटेंस दिया जा रहा है। घटना शहर के जेरूसलम स्ट्रीट पर हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि इस हमले में कई लोग हताहत हुए हैं। मैगन डेविड एडोम एम्बुलेंस सेवा का कहना है कि वह जाफा में गोलीबारी में घायलों का इलाज चल रहा है और बताया जा रहा है कि कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं और बेहोश हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News