Israel में संदिग्ध आतंकी हमला, जाफा में हमलावर ने बरसाईं अंधाधुंध गोलियां, 8 लोगों की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2024 - 12:49 AM (IST)
इंटरनेशनल डेस्कः इजराइल की राजधानी तेल अवीव के पास जाफा में गोलीबारी की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस हमले में 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि सेना ने दो शूटर्स को मार गिराया। इस फायरिंग का वीडियो भी सामने आई है। जिसमें एक के बाद एक गोली चलने की आवाज सुनाई दे रही है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि जाफा में गोलीबारी एक संदिग्ध आतंकवादी हमला है।
इजराइल की राजधानी तेल अवीव के पास जाफा में आतंकी हमला हुआ है। हमलावर ने एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग की है। हमले में कई लोग घायल हुए हैं। #Israel pic.twitter.com/ueIhx8uAxU
— Yashpal Singh Sengar यशपाल सिंह सेंगर (@YASHPALSINGH11) October 1, 2024
इजराइली मीडिया में कहा जा रहा है कि दक्षिण तेल अवीव के जाफा में गोलीबारी की घटना में कई लोगों के हताहत हुए हैं। उन्हें मेडिकल एसिसटेंस दिया जा रहा है। घटना शहर के जेरूसलम स्ट्रीट पर हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि इस हमले में कई लोग हताहत हुए हैं। मैगन डेविड एडोम एम्बुलेंस सेवा का कहना है कि वह जाफा में गोलीबारी में घायलों का इलाज चल रहा है और बताया जा रहा है कि कई लोग बुरी तरह घायल हुए हैं और बेहोश हैं।