सर्वे में खुलासाः जॉनसन 2022 में ब्रिटेन के सबसे सक्षम पीएम, जानें लिज़ ट्रस और ऋषि सुनक का प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 10:36 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन के तीन प्रधानमंत्रियों में बोरिस जॉनसन इस साल अपने दोनों उत्तराधिकारियों को पछाड़कर सबसे सक्षम प्रधानमंत्री माने गए हैं। जीबी न्यूज द्वारा पीपुल पोलिंग के लिए कराए गए एक सर्वेक्षण में इस आशय की बात सामने आई। 

सर्वेक्षण में 32 प्रतिशत लोगों ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जॉनसन ने लिज़ ट्रस (केवल तीन फीसदी) या ऋषि सनक (29 प्रतिशत) से बेहतर प्रदर्शन किया था, जिन्होंने सात सप्ताह के दौरान त्वरित उत्तराधिकार में उनका अनुसरण किया। इस सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 1,148 ब्रिटिश मतदाताओं में से एक चौथाई ने कहा कि वे ‘नहीं जानते' जबकि 11 प्रतिशत ने कहा कि वे ‘नहीं कहना पसंद करते हैं।' 

वर्ष 2019 के आम चुनावों में कंजर्वेटिव पार्टी के लिए मतदान करने वालों में, 62 प्रतिशत ने कहा कि जॉनसन सबसे सक्षम थे, इसके बाद 22 फीसदी ने सुनक तथा सिफर् चार प्रतिशत ने ट्रस के पक्ष में राय दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News