धूप सेंकना पड़ा भारी, कोमा में पहुंची महिला ! डॉक्टरों ने घरेलू नुस्खों पर दी चेतावनी
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 01:36 PM (IST)

Bejing: कई बार लोग पारंपरिक या घरेलू नुस्खों पर आंख मूंदकर भरोसा कर लेते हैं, जो जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला चीन के झेजियांग प्रांत से सामने आया है, जहां एक महिला को धूप सेंकने का नुस्खा इतना भारी पड़ा कि वह मौत के मुंह तक पहुंच गई।स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वांग नाम की महिला ने पारंपरिक चीनी चिकित्सा ( TCM ) के तहत शरीर की ‘यांग ऊर्जा’ बढ़ाने के लिए तेज धूप में दो घंटे तक बैठने का फैसला किया।
माना जाता है कि ऐसा करने से शरीर की नमी दूर होती है और बीमारियां ठीक होती हैं। लेकिन इस अंधविश्वास ने वांग को अस्पताल पहुंचा दिया। तपती दोपहर में धूप सेंकने के बाद जैसे ही वह घर लौटी, अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं। परिवार ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और अस्पताल पहुंचाया।अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि महिला के मस्तिष्क में गंभीर रक्तस्राव ( एनीरिज्मल सेरेब्रल हैमरेज ) हुआ है और उन्हें जानलेवा ब्रेन हर्निया हो गया है। डॉक्टरों ने तत्काल आपातकालीन सर्जरी की, लेकिन वांग कोमा में चली गईं। कई हफ्तों तक डॉक्टरों की मेहनत, इलाज, सर्जरी और एक्यूपंक्चर के बाद उनकी हालत धीरे-धीरे सुधरी। अब वांग फिर से बोलने, बैठने और खाना खाने में सक्षम हैं।
झेजियांग प्रांतीय पीपल्स हॉस्पिटल के रिहैबिलिटेशन विभाग के निदेशक ये शियांगमिंग ने इस घटना पर साफ कहा, “धूप सेंकने को हर बीमारी का इलाज मानना बिल्कुल गलत है। इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है।” उन्होंने चेतावनी दी कि तपती धूप में ज्यादा देर बैठना बुजुर्गों, हाई ब्लड प्रेशर और ब्रेन डिजीज वाले लोगों के लिए बेहद खतरनाक है। इससे हीटस्ट्रोक या स्ट्रोक जैसी जानलेवा स्थिति बन सकती है। वांग की कहानी इस बात का बड़ा उदाहरण है कि हर पारंपरिक नुस्खा सही नहीं होता। किसी भी घरेलू या पारंपरिक इलाज को अपनाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। जरा सी लापरवाही जिंदगी पर भारी पड़ सकती है।