सीरिया में आत्मघाती हमला, 30 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2017 - 07:08 PM (IST)

बेरूत: सीरिया की राजधानी दमिश्क के एक अदालत परिसर में हुए एक आत्मघाती बम धमाके में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई। सरकारी संवाद समिति सना ने कहा कि पिछले पांच दिनों में सीरियाई राजधानी में यह दूसरा बम धमाका है। वरिष्ठ कानूनी अधिकारी अहमद अल-सैय्यद ने मीडिया को बताया कि हमलावर ने विस्फोट पहन रखा था और जब पुलिस ने उसे परिसर में जाने से रोका तो खुद को उड़ा लिया। इस संबंध में तत्काल कोई विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है। इससे पहले गत शनिवार को इराकी शिया धार्मिक स्थल पर किए गए दो आत्मघाती बम धमाके में कई लोगों की मौत हो गई थी। इसकी जिम्मेदारी जिहादी समूह की गठबंधन वाली तहरीर अल-शाम ने ली थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News