पाकिस्तान: आत्मघाती हमलावर ने सुरक्षा चौकी पर किया हमला, चार लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 08:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान के उत्तरी-पूर्वी हिस्से में स्थित एक सुरक्षा चौकी पर बुधवार को हुए आत्मघाती हमले में तीन सैनिकों और एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) सलीम रियाज ने बताया कि आत्मघाती हमला अफगानिस्तान की सीमा से जुड़े खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान कबीलाई जिले के बानू-मिरान शाह रोड पर स्थित हमीदुल्ला शहीद सुरक्षा चौकी पर हुआ।

उन्होंने बताया कि आत्मघाती हमले में सुरक्षा चौकी पूरी तरह तबाह हो गई और अर्धसैनिक बल फ्रंटियर कोर (एफसी) के तीन सैनिक तथा एक बच्चे की मौत हो गई। हमले में 10 असैन्य नागरिक घायल हुए हैं। अभी तक किसी संगठन ने आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। सुरक्षा बलों ने जिम्मेदार लोगों की तलाश में वृहद अभियान शुरु किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News