पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जमात-ए-इस्लामी प्रमुख के काफिले पर आत्मघाती हमला, 7 घायल
punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 11:21 AM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में इस्लामी राजनीतिक दल जमात-ए-इस्लामी (JI) के प्रमुख सिराजुल हक एक ‘आत्मघाती हमले' में बाल-बाल बचे, जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सिराजुल हक के काफिले को निशाना बनाकर यह आत्मघाती हमला किया गया। झोब शहर की पुलिस के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शेर अली मंडोखैल ने ‘डॉन डॉट कॉम' को बताया, “हमले में जमात-ए-इस्लामी प्रमुख हक का वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि वह बाल-बाल बच गए।”
उन्होंने बताया कि सभी घायलों का झोब के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर एक शव मिला, जो कि आत्मघाती हमलावर का था। जमात-ए-इस्लामी (JI) ने एक ट्वीट में कहा, “एक राजनीतिक सभा को संबोधित करने के लिए क्षेत्र का दौरा कर रहे हक सुरक्षित हैं और हमलावर मारा गया।”