पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, PTI उम्मीदवार घायल, 2 की मौत

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 02:12 PM (IST)

पेशावरः तनाव ग्रस्त खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान में आज एक आत्मघाती धमाके में पाकिस्तान तहरीक - ए - इंसाफ (पीटीआई) का एक उम्मीदवार घायल हो गया और कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

समाचार पत्र ‘ डॉन ’ की एक खबर में बताया गया है कि पीके -99 निर्वाचन क्षेत्र से प्रांतीय असेंबली सीट के उम्मीदवार इकरामुल्ला गंदापुर चुनाव संबंधी एक बैठक के लिए जा रहे थे जब रास्ते में उनके वाहन पर आत्मघाती हमला कर दिया गया। हमले में पीटीआई नेता , उनका चालक और दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। अस्पताल से जुड़े सूत्रों के हवाले से समाचार पत्र ने कहा कि उनके गार्ड और चालक की मौत हो गई है। इकरामुल्ला गंदापुर ‘ कंबाइंड मिलिटरी हॉस्पिटल ’ (सीएमएच) में भर्ती हैं , जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।

पीटीआई के नेतृत्व वाले खैबर पख्तूनख्वा मंत्रिमंडल में गंदापुर प्रांतीय कृषि मंत्री हैं। डेरा इस्माइल खान पीके -67 सीट से वह उपचुनावों में चुने गए थे। डेरा इस्माइल खान पीके -67 सीट इकरामुल्ला के भाई इसरारूल्ला गंदापुर की एक आत्मघाती हमले में मौत के बाद रिक्त हुई थी।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News