भूकंप के तेज झटकों से दहला वेनेजुएला में , शॉपिंग सैंटर की लिफ्ट गिरी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 01:50 PM (IST)

काराकासः वेनेजुएला के  उत्तरपूर्व तट में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए । 7.3  तीव्रता  से आए इस भूकंप से राजधानी के  लोग सहम गए व  दहशत  में इमारतों से बाहर निकल कर भागने लगे। भुकंप के  कारण  विवादास्पद आर्थिक सुधारों के पक्ष में निकाली गई सरकारी रैली भी थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुई।
PunjabKesari
अमरीकी जियोलॉजिकल सर्वे’ ने मंगलवार आए इस भूकंप की तीव्रता 7.3 दर्ज की और बताया कि भूकंप का केंद्र वेनेजुएला के यगुआरापारो के उत्तर-पश्चिम से 20 किलोमीटर की दूरी पर 123 किलोमीटर गहारई पर था। क्यूमाना में एक चश्मदीद ने बताया कि शॉपिंग सेंटर में कई लोगों के घायल होने की खबर है,जहां लिफ्ट गिर गई थी।
PunjabKesari
लेकिन परिसर में किसी भी तरह की अन्य किसी क्षति की कोई खबर नहीं है। कराकास में अग्निशामक कैप्टन जॉन बोक्वेट ने कहा कि फिलहाल किसी के घायल होने या इमारतों एवं मकानों को किसी भी तरह के नुकसान पहुंचने की कोई रिपोर्ट नहीं है। साल 1997 में आए ऐसे ही एक भूकंप में कई लोगों की जान चली गई थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News