उग्रवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, सुरक्षा बलों ने 47 आतंकियों को किया ढेर

punjabkesari.in Saturday, Aug 09, 2025 - 11:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने अफगानिस्तान सीमा के पास बलूचिस्तान प्रांत में पिछले दो दिनों में कम से कम 47 उग्रवादियों को मार गिराया है। पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग (आईएसपीआर) ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आईएसपीआर ने बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने सात-आठ अगस्त की दरमियानी रात झोब जिले के संबाजा क्षेत्र में अभियान चलाकर 33 उग्रवादियों को मार गिराया। इसके अलावा आठ-नौ अगस्त की दरमियानी रात अफगानिस्तान सीमा से लगे संबाजा के आसपास के क्षेत्रों में एक अन्य अभियान में 14 उग्रवादी मारे गए।

आईएसपीआर के अनुसार, आतंकवादियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए गए। पाकिस्तान में नवंबर 2022 में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा सरकार के साथ संघर्षविराम समाप्त करने के बाद से खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में उग्रवादी हमलों में तेज वृद्धि हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News