फिलीपींस में तूफान ''ट्रामी'' ने मचाई तबाही, 33 लोगों की हुई मौत

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2024 - 03:46 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. फिलीपींस के मनीला के दक्षिण में स्थित बटांगस प्रांत में ऊष्णकटिबंधीय तूफान 'ट्रामी' के कारण 33 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से अधिकांश की मौत भूस्खलन के चलते हुई। बटांगस के पुलिस प्रमुख कर्नल जैसिंटो मालिनाओ जूनियर ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भूस्खलन और बाढ़ के कारण कुल मौतों की संख्या 65 हो गई है। 'ट्रामी' तूफान शुक्रवार को उत्तर-पश्चिमी फिलीपींस में आया था। मालिनाओ ने बताया कि तालीसे शहर के झील किनारे स्थित क्षेत्र से 11 अन्य ग्रामीण लापता हैं।

इस दौरान एक ग्रामीण की पत्नी और बच्चा भी लापता हैं। बचावकर्मियों ने खोजबीन के दौरान सिर और पैर का एक हिस्सा बरामद किया है, जो संभवतः लापता महिला और बच्चे का है। मालिनाओ ने कहा कि मूसलाधार बारिश के कारण अपनी पत्नी और बच्चे को खोने वाला ग्रामीण पूरी तरह टूट गया है और वह सदमे में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News