श्रीलंकाई सेंट्रल बैंक के गवर्नर ने दी पद छोड़ने की चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, May 12, 2022 - 03:10 AM (IST)

कोलंबोः श्रीलंकाई सेंट्रल बैंक के नवनियुक्त गवर्नर डॉ नंदलाल वीरसिंघे ने बुधवार को मीडिया से कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति सहित सभी राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर कहा है कि अगर अगले कुछ हफ्तों में देश में कोई राजनीतिक स्थिरता नहीं आई, तो वह गर्वनर के पद से अपना इस्तीफा दे देंगे। 

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि किसी ऐसे देश में अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करना बेहद चुनौतीपूर्ण है जहां कानून व्यवस्था को बनाकर नहीं रखा जाता। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी देश के लिए राजनीतिक स्थिरता अनिवार्य है। 

उन्होंने कहा कि यदि मौजूदा राजनीतिक संकट बिना किसी सरकार के अगले दो-तीन दिनों तक भी जारी रहता है, तो लंबे समय तक बिजली की कटौती, ईंधन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी से हालात और खराब हो सकते हैं। ऋण पुनर्गठन और अंतररष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ हुई वार्ता की तर्ज पर आगे बढ़ने में सक्षम होने के लिए श्रीलंका में एक प्रधानमंत्री, कैबिनेट और एक वित्त मंत्री के साथ एक वैध सरकार की आवश्यकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News