वैक्सीन की कमी से जूझ रहे श्रीलंका को ‘स्पूतनिक वी'' टीके की पहली खेप मिली

punjabkesari.in Tuesday, May 04, 2021 - 11:33 AM (IST)

 कोलंबो: श्रीलंका को रूस के ‘‘स्पूतनिक वी'' टीके की पहले खेप मिल गई है। श्रीलंका पड़ोसी देश भारत से कोविड-19 टीके मिलने में देरी के कारण टीकों की कमी से जूझ रहा था। उसे मंगलवार तड़के 15,000 टीके मिले। श्रीलंका ने रूस के गमालेया इंस्टीट्यूट को स्पूतनिक वी के 1.3 करोड़ टीकों का ऑर्डर दिया था।

 

दवा उत्पादन, आपूर्ति एवं नियमन के राज्य मंत्री चन्ना जयसुमन और रूसी दूतावास के अधिकारी टीके प्राप्त करने के लिए देश के मुख्य हवाईअड्डे पर मौजूद रहे। जयसुमन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि श्रीलंका को भविष्य में रूस से स्पूतनिक वी के कुल 1.3 करोड़ टीके मिलेंगे। श्रीलंका टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण को पूरा करने में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के 600,000 टीकों की कमी का सामना कर रहा है।

 

अभी श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्रालय के पास करीब 350,000 टीके हैं और उसके पास 600,000 टीकों की कमी है क्योंकि उसे भारत से मंगाए टीके अभी तक नहीं मिले हैं। देशभर में पिछले हफ्ते से कोविड-19 मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। श्रीलंका में संक्रमण के कुल मामले 111,753 हो गए हैं और 696 लोगों की मौत हो चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News