श्रीलंका: राष्ट्रपति चुनावों से पहले पांच सांसद बर्खास्त

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 11:10 PM (IST)

कोलम्बो: श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने शनिवार को अपनी श्रीलंका फ्रीडम पार्टी के पांच सांसदों को अनुशासन भंग करने के लिए बर्खास्त कर दिया। इस वर्ष होने वाले राष्ट्रपति चुनावों से पहले विरोधी धड़े से गठबंधन करने और ‘उसका प्रचार' करने के लिए उन्हें बर्खास्त किया गया है। श्रीलंका फ्रीडम पार्टी (एसएलएफपी) में राष्ट्रपति चुनावों के लिए अपने उम्मीदवार के नाम पर अस्पष्टता के बीच सांसदों को बर्खास्त किया गया है। चुनाव आठ दिसम्बर से पहले होने हैं।

यह स्पष्ट नहीं है कि श्रीलंका पोडुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोटाभाया राजपक्षे को चुनौती देने के लिए एसएलएफपी अपना उम्मीदवार उतारेगी या नहीं। एसएलएफपी के महासचिव दयासिरी जयसेकरा ने कहा,‘वे दूसरे दलों का प्रचार कर रहे हैं जिसकी अनुमति नहीं दी जा सकती है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News