अदालत ने 24 तमिलों के लापता होने के मामले में श्रीलंका के सेना प्रमुख को किया सम्मन

punjabkesari.in Friday, Nov 17, 2017 - 03:05 PM (IST)

कोलंबो: श्रीलंका की एक अदालत ने लिट्टे के साथ चले गृहयुद्ध के दौरान सुरक्षाबलों द्वारा वर्ष 1996 में गिरफ्तार किए गए 24 तमिलों के लापता होने को लेकर देश की सेना के कमांडर को कल सम्मन किया है।  जाफना उच्च न्यायालय ने सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल महेश सेनानायके के साथ दो अन्य अधिकारियों को कल अदालत में पेश होने के लिए कहा है।  

न्यायाधीश इलानचेलियन ने उन्हें अदालत में पेश होने के आदेश दिए। अदालत लापता हुए 24 लोगों के अभिभावकों और रिश्तेदारों द्वारा दायर किए गए मुकदमे पर 15 नवंबर को सुनवाई कर रही थी।  रिश्तेदारों ने दावा किया कि ये 24 लोग जुलाई 1996 से लापता हैं जब सुरक्षाबलों ने जाफना के नवात्कुली में उन्हें गिरफ्तार किया था। 

 श्रीलंकाई सेना और लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के बीच लंबे समय तक चले संघर्ष के दौरान कथित मानवाधिकार उल्लंघनों के लिए द्वीपीय देश अंतरराष्ट्रीय समुदाय की निंदा का सामना कर रहा है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News