दुनिया की सबसे बड़े होंठों वाली इस महिला ने मोमो जैसे होंठ बनवाने के लिए खर्च किए लाखों, बोलीं- 'अभी और बड़े बनवाऊंगी!'

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 03:26 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जिनके सिर पर फेमस होने की सनक सवार होती है। अगर उनके पास कोई खास टैलेंट नहीं होता तो वे उसे पैदा करने की कोशिश करते हैं। ऐसी ही एक स्पेनिश महिला इन दिनों अपने होंठों की वजह से सुर्ख़ियों में हैं। वह दुनिया में सबसे बड़े होंठों वाली महिला बनकर मशहूर होना चाहती हैं। उनके होंठ पहले से ही काफी बड़े हैं लेकिन वह इतने पर ही नहीं रुक रही हैं बल्कि उन्हें और बड़ा बनवाने पर तुली हुई हैं। उनके होंठ 'मोमोज की तरह' गोल, मोटे और लंबे दिखते हैं जिसे देखकर लोग उनका खूब मज़ाक भी बनाते हैं।

PunjabKesari

होंठों पर 39 लाख, कुल सर्जरी पर 1.3 करोड़ रुपये खर्च

मेज़ॉर्का स्पेन की रहने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर विएना वुर्स्टेल ने हाल ही में स्वीकार किया है कि उन्होंने अब तक £37,000 (लगभग ₹39 लाख) से ज़्यादा की राशि सिर्फ अपने होंठों की सर्जरी और फिलर पर खर्च की है ताकि वह दुनिया की सबसे बड़े होंठों वाली महिला बन सकें। विएना जो अपने अत्यधिक मोटे होंठों के लिए मशहूर हैं बताती हैं कि लोग उन्हें देखकर "कुरूप" तक कह देते हैं लेकिन वह इन टिप्पणियों से बिल्कुल भी विचलित नहीं होतीं। उनका कहना है, मेरे होंठ दुनिया में सबसे बड़े हैं लेकिन मैं यहीं नहीं रुकूंगी। मैं इन्हें और बड़ा बनवाना चाहती हूं।

PunjabKesari

विएना ने 18 साल की उम्र में पहली बार कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई थी और तब से लेकर अब तक उन्होंने अपने शरीर को एक नई पहचान दी है। उनके मुताबिक अब उनके शरीर में "शरीर की चर्बी से ज़्यादा प्लास्टिक" मौजूद है। उनकी सर्जरी में होंठ फिलर, ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन, लिप लिफ्ट, आई लिफ्ट, BBL (ब्राज़ीलियन बट लिफ्ट), गाल और ठुड्डी में इम्प्लांट्स आदि जैसी चीज़ें शामिल हैं। अब तक विएना ने अपनी सर्जरीज़ पर कुल मिलाकर $160,000 (करीब ₹1.3 करोड़) खर्च किए हैं जिसमें से सिर्फ होंठों पर ही $50,000 (₹39 लाख) खर्च हो चुके हैं।

PunjabKesari

हर कुछ हफ़्तों में लगवाती हैं फिलर, आलोचना से नहीं डरतीं

अपने पसंदीदा लुक को बनाए रखने के लिए विएना हर कुछ हफ़्तों के अंतराल पर मेज़ॉर्का से फ्रैंकफर्ट तक का सफर करती हैं। वह बताती हैं, मैं हर हफ्ते या दो से चार हफ़्तों के अंदर होंठों में फिलर लगवाती हूं। मुझे ये होंठ बहुत बड़े और एक्सट्रीम चाहिए। मैं भीड़ में अलग दिखना चाहती हूं।

PunjabKesari

हालांकि उनकी यह अनोखी पसंद सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचती है लेकिन इसके साथ ही उन्हें कड़ी आलोचना का भी सामना करना पड़ता है। विएना कहती हैं, लोग मेरे चेहरे के वीडियो बनाते हैं चिल्लाते हैं कि मैं कितनी भयानक दिखती हूं। कभी-कभी सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। खाना, पीना और बोलना - सब कुछ चुनौती बन जाता है। ऑनलाइन ट्रोल्स ने तो यहाँ तक कह दिया कि उनके प्लास्टिक सर्जन को गिरफ्तार कर लेना चाहिए और उन्हें यह सलाह भी दी कि वे अपने डॉक्टर पर केस करें। बावजूद इसके विएना कहती हैं कि उन्हें कोई पछतावा नहीं है। वे अपने शरीर और चेहरे को वैसा ही बनाना चाहती हैं जैसे वे खुद को देखना चाहती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News