दक्षिण कोरिया में नौ मई को होगा राष्ट्रपति चुनाव

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2017 - 02:23 PM (IST)

सोल: दक्षिण कोरिया में नौ मई को नए राष्ट्रपति का चुनाव कराया जाएगा। गत सप्ताह दक्षिण कोरिया की शीर्ष अदालत ने भ्रष्टाचार के एक मामले में पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे के खिलाफ संसद में महाभियोग को बरकरार रखते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया था।  

योनहाप समाचार एजेंसी ने आज यह जानकारी दी। गत दिसंबर से कार्यकारी राष्ट्रपति के रूप में काम कर रहे प्रधानमंत्री ह्वांग क्यो आन ने पहले ही कह दिया है कि वह राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ेंगें। पार्क के विरूद्ध संसद में महाभियोग पारित होने के बाद से ही ह्वांग दिसंबर से ही कार्यकारी राष्ट्रपति हैं। गत शुक्रवार को देश की शीर्ष अदालत ने  पार्क के खिलाफ संसद में महाभियोग बरकरार रखते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News