सोमालिया के सुरक्षा बल होटल में घुसे, आतंकवादियों को किया ढेर, 60 लोगों को मुक्त कराया
punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 03:28 AM (IST)

मोगादिशूः सोमालिया के सुरक्षा बल राजधानी मोगादिशू के उस होटल में सोमवार को घुस गए जहां इस्लामी चरमपंथियों ने 18 घंटे से ज्यादा वक्त से दर्जनों लोगों को बंधक बनाया हुआ था। चरमपंथियों ने आठ लोगों की हत्या भी कर दी है।
पुलिस के प्रवक्ता सादिक दोदिशे ने कहा कि विला रोज़ा होटल में चलाए गए अभियान के दौरान सभी चरमपंथियों को मार गिराया गया और एक सुरक्षाकर्मी की भी इस दौरान मौत हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि होटल में फंसे करीब 60 लोगों को मुक्त करा लिया गया है और उनमें से कोई जख्मी नहीं हुआ है। हालांकि, यह अबतक साफ नहीं है कि क्या कोई लापता है या नहीं।
दोदिशे के मुताबिक, पांच हमलावरों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया जबकि छठे ने खुद को बम से उड़ा लिया। इस्लामी चरमपंथी समूह अल शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है। अल शबाब ने रविवार को दावा किया था कि उसके लड़ाकों ने होटल पर हमला किया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई, शराब बेचते कारिंदे को किया काबू

राष्ट्रपति मुर्मू से सिंगापुर के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुंदरेश मेनन ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

कैंडी, डोनट्स, आइसक्रीम खाने से भी हो सकता है कैंसर! अभी से कर लें Ultra- Processed Food से परहेज

अदालत के साक्ष्य कक्ष से नकद और सोना चुराने का आरोपी वकील गिरफ्तार